नई दिल्ली: आगरा में शुक्रवार को एक युवक की मौत का दृश्य, वीडियो में कैद हो गया. दरअसल, 25 वर्षीय युवक जसवीर उर्फ वीरू आगरा की मिठाई की दुकान पर काम कर रहा था लेकिन अचानक ही वो गिर गया. जैसे ही वो गिरा, उसका एक साथी उसे उठाने के लिए आगे बढ़ा लेकिन वो किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं कर रहा था. इस पर उसके साथी आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से जसवीर की मौत हुई है. हालांकि, जसवीर की मौत के असली कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इस तरह अचानक ही जसवीर की मौत हो जाने से उसके साथी हैरान हैं और सदमे में हैं. जसवीर की मौत की खबर से उसके घर में भी शौक का माहौल है. यह घटना आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र की है.
आगरा में मिठाई की दुकान पर काम कर रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत pic.twitter.com/zq4PtvjlKm
— Priya singh (@priyarajputlive) February 2, 2024
कमला नगर में मिठाई की दुकान पर अपना काम करते समय ही जसवीर की मौत हो गई और घटना को सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. जसवीर के परिवार में उसके माता-पिता और बहन हैं. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दुकानदारों से पूछताछ के आधार पर मामले में जांच कर रही है.