Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में साल 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया. बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे. वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के लक्ष्यों को बताते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाली मोदी सरकार की परिकल्पना की बात की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है. अंतरिम बजट में इस दौरान सरकार की तरफ से आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं दी गई है. यानी इस बार इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22% कर दिया गया है. इसके साथ-साथ वंदे भारत ट्रेनों को लेकर भी सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
बजट की बड़ी खास घोषणाएं
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी आशा वर्करों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा.
- सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाया जाएगा. सभी इलाकों में नैनो DAP का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी.
- वित्त मंत्री ने कहा कि 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर.
- वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार जनसंख्या रोकने के लिए कमेटी बनाएगी.
- 5 साल में करदाता सेवाओं में सुधार पर जोर, पिछले साल 7 लाख , इनकम टैक्स भरने की प्रोसेस आसान की गई, रिफंड जारी करने में भी तेजी आई है.
- वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तंत्र का विस्तार करेगी और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए ई-बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा. सीतारमण ने अपने चुनाव-पूर्व बजट में कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस का परिवहन के लिए सीएनजी और पाइप वाली प्राकृतिक गैस में मिश्रण अनिवार्य होगा.
- वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को मजबूत करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार फसल कटाई के बाद की कृषि गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ावा देगी.
- वित्त मंत्री ने कहा कि तीन प्रमुख रेल गलियारों का निर्माण किया जाएगा और रेलवे की 40,000 सामान्य बोगियों को वंदे भारत में बदला जाएगा. तीन में से एक रेलवे कॉरिडोर सीमेंट के लिए होगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2030 तक कोयला गैसीकरण एवं द्रवीकरण की 100 टन की क्षमता स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह गैसीकरण परियोजनाओं के प्रोत्साहन की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है. इसके साथ ही सरकार ने 13,052.81 करोड़ रुपये के निवेश पर कोल इंडिया और गेल के बीच एक संयुक्त उद्यम लगाकर एसएनजी (सिंथेटिक प्राकृतिक गैस) बनाने की भी मंजूरी दी है.
- देश ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है और अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि PM मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी.
- वित्त मंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना को और बढ़ावा दिया जाएगा. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी योजना से आत्मनिर्भरता आई है. आगे तीन करोड़ और महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी. बजट पेश करते हुए एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी.