Big breaking news:Chhattisgarh में बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के पास बड़ा नक्सली हमला; CRPF के 3 जवान शहीद, 14 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं 14 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए जगदलपुर लाया गया। गंभीर रूप से घायलो को रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ जगरगुंडा थाना के टेकलगुड़ेम गांव में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार टेकलगुड़ेम गांव में नया पुलिस कैंप खोला गया है। यहां से कोबरा, एसटीएफ व डीआरजी के जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं 14 जवान घायल हो गए।

Leave a Reply