छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो यहां पर कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं. ये 8 मरीज प्रदेश के 3 जिलों में मिले हैं. बता दें कि राजधानी रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और रायगढ़ में 1 कोरोना का संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. बता दें कि प्रदेश में 2958 सैंपलों की जांच हुई थी और पॉजिटिविटी दर 0.27 प्रतिशत है.