कांकेर पुलिस की बड़ी सफलता
*स्व. श्री असीम राय हत्याकाण्डा का मुख्य आरोपी (शूटर) गिरफ्तार।
*कांकेर पुलिस द्वारा 360 डिग्री विवेचना कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
*शूटर को पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार।
*प्लानिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
*सुपारी देने वाले आरोपी गिरफ्तार।
*रेकी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
*गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार।
*कट्टा सप्लाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
स्व.श्री असीम राय हत्याकाण्ड के फरार मुख्य आरोपी (शूटर) विकास तालुकदार को कांकेर पुलिस ने चंद्रपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, साथ ही साथ हत्याकण्ड में शामिल आरोपी पीव्ही 121 के गोपी दास के घर से पैरावट में छुपाकर रखे हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएस पिस्टल, 02 मैग्जीन एवं 08 नग राउण्ड आरोपी विकास तालुकदार की निषानदेही पर बरामद किया गया।
शूटर विकासा तालुकदार को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी सोनू साहू को दंजेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गये 02 नग पिस्टल, 02 मैग्जीन एवं 30 राउण्ड बरामद किये गये।