Chhattisgarh:धमतरी पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। जिनके पास से 10 लाख 60 हजार रूपए कीमत का गांजा बमराद हुआ है। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि बोराई थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उड़िसा राज्य की ओर मारुती कार में गांजे की तस्करी की जा रहा है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस बोराई चेक पोस्ट में पहुंचकर संदेही कार को रोककर चेकिंग किया।
इस दौरान पुलिस को कार से 53 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा और विजय कुमार विश्वकर्मा दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं जो उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।