72 Hoorain Trailer: ’72 हूरें’ के ट्रेलर को पास करने से सेंसर बोर्ड ने किया इनकार, जानें मामला वीडियो

Toran Kumar reporter..28.6.2023/✍️

72 Hoorain Trailer: संजय पूरण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) का ट्रेलर आज सुबह 11 बजे रिलीज होगा. जबकि फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी. आतंकवाद के लिए युवाओं को किस तरह बरगलाया जाता है, इसी विषय पर बनी है 72 हूरें जिसकी तस्दीक टीजर ने की थी. जून महीने की शुरुआत में ही मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब जैसे आतंकियों की झलक देखने को मिली थी. अब इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इनकार कर दिया है.

https://youtu.be/LthTIHbokwQ

आज आएगा ट्रेलर
’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से पहले ही हरी झंडी मिल गई थी. अब मेकर्स ट्रेलर को आज यानी 28 जून को सुबह 11 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. CBFC के इस फैसले से अशोक पंडित खासे खफा हैं. उनका कहना है, ‘वहां बैठे लोग कौन हैं? यह बहुत ही संजीदा मामला है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के निर्णय की जवाबदेही सेंसर के सभी अधिकारियों की है. IFFI में इंडियन पैनोरमा सेक्शन में भी फिल्म ने प्राइज लिया है. आप कैसे उस फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने के लिए इनकार कर सकते हैं. सेंसर बोर्ड में कुछ गड़बड़ है और प्रसून जोशी जवाबदेह हैं.’

डिजिटली रिलीज होगा ट्रेलर
सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद मेकर्स 72 हूरें के ट्रेलर को थिएटर्स में नहीं दिखा सकेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुके संजय पूरण सिंह हैं. वहीं इस फिल्म को किरण डगर, गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही अशोक पंडित फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है. अगर बात फिल्म की कहानी कि करें तो टीजर को देख ऐसा मालूम हुआ था कि ये फिल्म आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ होगी.

Leave a Reply