Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है। मौके से जवानों ने एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और एंटी नक्सल टीम ने ये कार्रवाई की है। मरने वालों में नक्सलियों के प्रमुख नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर कुरसम मंगू उर्फ बदरू, डिविजनल कमेटी मेंबर मधु, एरिया कमेटी मेंबर मुचाकी देवल, एरिया कमेटी मेंबर मुचाकी जमुना, पार्टी के सदस्य जय सिंह, किशोर और कामेश शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 से अधिकर नक्सली मारे गए हैं।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े नेताओं के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग के लिए तेलंगाना बॉर्डर इलाके में गए। इसी दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी करते हुए गोलीबारी और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के प्रमुख नेता भी मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच करीब एक घंटे मुठभेड़ चली। इस दौरान नक्सलियों के अड्डे से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी मिला है।