भोपाल के जंगल में लावारिस खड़ी मिली इनोवा कर से 52 किलो सोना मिला है। 10 करोड़ कैश भी मिला है। कार पर RTO लिखा है और चेतन के नाम पर रजिस्टर्ड है..Video

Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, यहां मेंडोरी जंगल में आईटी टीम को एक लावारिस इनोवा कार मिली है, जिसमें से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. इस कार पर RTO लिखा है और यह चेतन के नाम पर रजिस्टर्ड है. इतना सोना और कैश देखकर आयकर विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए हैं. फिलहाल, आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आयकर विभाग और लोकायुक्त की संयुक्त टीम ने की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस के 100 से अधिक कर्मियों को भी शामिल किया गया था.

भोपाल के जंगल में मिली लावारिस इनोवा कार

52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपये बरामद

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मेंडोरी के जंगल में खड़ी इस कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपये की नकदी मिली. विभाग ने इन सभी सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. अब विभाग की टीम इस पूरे मामले की गहरी जांच कर रही है.

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम और सोना कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाने वाला था.