बेतिया: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव में शनिवार को जमीन विवाद में पांच लोगों को गोली मार दी गई. इनमें तीन महिलाएं हैं और दो नाबालिग लड़कियां हैं. इन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत गंभीर है. जमीन के पर्चाधारियों को गोली लगी है. घायलों में बबिता कुमारी, अमृता कुमारी, चंदा देवी, संभा देवी, मंजू देवी शामिल हैं.
बेतिया में जमीन विवाद में 5 महिलाओं को गोली मार दी, घटना का वीडियो सामने आया. pic.twitter.com/SbPTRsli9G
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 25, 2022
बताया जा रहा है कि 1985 में दर्जनों भूमिहीन लोगों को सरकार ने पटेरवा गांव में ही सीलिंग की जमीन का पर्चा दिया था लेकिन उस जमीन पर कब्जा नहीं होने के कारण वह ऐसे ही खाली थी. इसी बीच गांव के सुशील दुबे ने जमीन पर दावा कर दिया जिसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा है. जमीन को जोतने के लिए शनिवार को सुशील दुबे पहुंचा. इसका पर्चाधारी महिलाओं ने विरोध किया. विरोध होता देख उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई.