Toran Kumar reporter

रायपुर छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना गांव उमरिया के मयूर कॉलेज के सामने की है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और दर्दनाक हादसे में इतनी मौत हो गईं।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर तोड़ती हुई पार कर गई और सामने से आते ट्रक में जा भिड़ी। भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग बचाने के लिए आए। घटना को देखकर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।