देश में जिम करने के दौरान लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां जिम करते हुए युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज शर्मा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 साल थी। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्सरसाइज के दौरान युवक अचेत होकर अचानक नीचे गिर पड़ता है, और उसके आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं उठ पाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर-8 में स्थित श्रौतना जिम एंड वेलनेस क्लब में हुई। मृतक पंकज काफी स्वस्थ था, उसकी हाइट 6 फीट दो इंच और वजन लगभग 175 किलोग्राम था। पंकज पिछले 5 महीनों से अपने एक दोस्त के साथ जिम जा रहा था। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह अलग-अलग एक्सरसाइज कर रहा था और इसी दौरान अचानक फर्श पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले पंकज ने वर्कआउट शुरू करने से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पी थी।
इसी घटना का एक अन्य वीडियो भी जो सामने आया है, जिसमें पंकज सुबह करीब 10:20 बजे एक मशीन पर कसरत करते हुए नजर आ रहा है। इसके मुश्किल से डेढ़ मिनट बाद ही वह अचानक गिर पड़ता और उसकी मौत हो जाती है। नीचे गिरने का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग उसके करीब पहुंचकर उसके मुंह पर पानी छिटककर उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं, हालांकि इसका कुछ असर नहीं होता है। इसके तुरंत बाद एक डॉक्टर को वहां बुलाया जाता है, जो उसे मृत घोषित कर देते हैं।
शुरुआती जांच के अनुसार, पंकज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया।