भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING गांव तभी समृद्ध होंगे जब आय के संसाधन बढ़ेंगे: Tilokchand ChhabraMadhya Pradesh: भाजपा नेता के भतीजे की शराब तस्करी पकड़ी गईपर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत जरूरी: प्रवीण जैनबिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जारीJohannesburg में तेलुगु भाषा दिवस मनाया गयालांयस क्लब Bhilwara द्वारा कराया स्वर्गीय नरेश कुमार अग्रवाल का नेत्रदानRailway बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा से मुलाकात कीएसटी हसन ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशानाMumbai: करी रोड पर बेस्ट बस डिवाइडर से टकराई, कोई घायल नहींCBI के बाद इस बार ईडी ने तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण को गिरफ्तार किया Home/राज्य/छत्तीसगढ़/ऑपरेशन शंखनाद में… छत्तीसगढ़ ऑपरेशन शंखनाद में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार Top 5% ₹ 68.01 Shantanu Roy25 Aug 2025 9:44 PM छग Jashpur. जशपुर। जिले में सक्रिय पुलिस टीम ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कांसाबेल पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 17 नग गौवंशों को तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता और जिला पुलिस अधीक्षक की सख्त निगरानी में अंजाम दिया। कैसे हुआ मामला उजागर कांसाबेल थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक क्रमांक [संख्या गोपनीय] में अवैध रूप से गौवंशों को लादकर पशु तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें कुल 17 नग गौवंश अमानवीय तरीके से ठूंसकर रखे गए थे।
ऑपरेशन शंखनाद में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
