Toran Kumar reporter
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव की निगरानी में 256 मामलो का हुआ पर्दाफाश
एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया के नेतृत्व में डीसीपी संजय सेन ओर डीसीपी विक्रम सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता
कई करोड़ो रुपए के मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले कई गैंग को गिरफ्तार किया 256 मामलो का खुलासा किया
टीम ने कई राज्यों में 14 जगह छापेमारी कर 52 लोगों को गिरफ्तार किया
RRU, BBU और बैट्री चुराते थे…और स्विच देश से बाहर भेजा करता था…टावर को मेनटैन करने वाली ने क्राईम ब्रांच से संपर्क किया…
टावर के उपर इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण जिसे RRU कहते हैं, जो टावर से मैसेज को रेगुलेट करता है…BBU जो इंटरनेट का सिग्नल प्रोवाइड करता है… इस तरह के उपकरण की चोरी की जा रही TSP कंपनी जिसने बताया की यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में उपकरण चोरी हो रहा था..14 अलग-अलग राज्यों में रेड हुई है, कुल 52 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
414 RRU, 110 BBU बरामद किया है…
161 बैट्री भी बरामद के साथ कई उपकरण बरामद.. करीब दस करोड़ रूपए का सामान पुलिस ने बरामद किया…
3 हजार के करीब उपकरण हांगकांग भेजे जा चुके हैं…अब तक 5 हजार उपकरण चोरी हो कर बाहर जा चुके हैं…. करीब सौ करोड़ रुपए का नुक़सान कंपनी झेल चुकी है…
256 अलग-अलग राज्यों के क्राईम ब्रांच ने केस सोल्व किया…ISC और सेंट्रल रेंज की टीम को बड़ी सफलता मिली…पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भेस भी बदला…