जंगल की दुनिया में जंगली जानवर, जीव-जंतु मिलना आम बात होती है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक विशालकाय अजगर से जुड़ा है, जो इतना बड़ा और भारी भरकम है कि उसे इंसान हिला तक ना पाए. उसे उठाने के लिए जेसीबी तक मंगानी पड़ गई. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.
मिला 100 किलो का अजगर
हैरान करने वाले इस कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में करीब बीस फीट लंबा और 100 किलो से ज्यादा वजनी अजगर पड़ा है. इसमें किसी की हिम्मत नहीं पड़ती कि उसके करीब भी पहुंचा जा सके. ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद सुरक्षित रखने और सांप को दूर ले जाने के लिए जेसीबी मंगवाई. इसमें देखा जा सकता है कि पहली बार में जेसीबी भी उसे नहीं उठा पाती है. हालांकि कई कोशिशों के बाद सांप को जेसीबी की मदद से उठाया गया.
https://www.instagram.com/reel/CnJL_1DBlcC/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इसमें देख सकते हैं कि जब अजगर को ऊपर उठाया गया तो उसकी लंबाई देखकर कोई भी डर जाएगा. जेसीबी सांप को ऊपर उठाती है, मगर तब भी उसके शरीर का हिस्सा जमीन पर रह जाता है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी चौंका देगा.