रायपुर:सुने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देेने वाले 02 आदतन चोर गिरफ्तार

रायपुर – प्रार्थिया अनिता दुबे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 08.07.2024 को शाम करीबन 05.30 बजे मकान के दरवाजा का ताला बंद कर गरियाबंद गयी थी, दिनांक 28.07.2024 को परिवार सहित वापस घर आयी तो देखी कि घर के बाहर गेट का ताला लगा हुआ था मकान अंदर गयी तो मकान के मेन दरवाजा का ताला नही था, अंदर गयी तो देखी कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे में रखा आलमारी खुला था आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर कमरे अंदर रखे अलमारी से उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 192/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवरण – प्रार्थी विकास चौधरी ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 10.07.2024 को शाम 06.00 बजे घर में ताला लगाकर शादी में सागर मध्य प्रदेश परिवार सहित गया था। दिनांक 15.07.2024 को शाम 07.00 बजे घर वापस आया तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और कमरे अंदर रखे आलमारी का भी ताला टूटा था तथा चेक करने पर घर में रखा 01 नग टि.व्ही. तथा 01 नग मोबाईल फोन नही था कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 220/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर श्री कर्ण कुमार उईके, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि टिकरापारा निवासी जिशान खान जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जिशान खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अपने साथी खिलेश उर्फ साहिल नागरची के साथ मिलकर अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी खिलेश उर्फ साहिल नागरची की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर खिलेश उर्फ साहिल नागरची द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र से 01 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपी खिलेश उर्फ साहिल नागरची के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 471/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से चोरी की 01 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ी सोने का टॉप्स, 01 नग क्राउन टी.व्ही., 01 नग सैमसंग मोबाईल फोन, 01 नग दोपहिया वाहन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन एवं आलाजरब जुमला किमती लगभग 1,70,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

दोनों आरोपी आदतन चोर है, जिशान खान पूर्व में थाना टिकरापारा एवं जिला दुर्ग से चोरी के प्रकण में जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी खिलेश उर्फ साहिल नागरची थाना टिकरापारा से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चका है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. जिशान खान पिता फजल अली खान उम्र 27 साल निवासी मस्जिद के पास चौरसिया कॉलोनी थाना टिकरापारा।

02. खिलेश उर्फ साहिल नागरची पिता ईश्वर नागरची उम्र 19 साल निवासी सास्वत नगर बारियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

Leave a Reply