CG:साइबर सेल एवं थाना कसडोल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

● Baloda Bazar Police.साइबर सेल एवं थाना कसडोल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन एवं स्कूटी के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की, की जा रही थी तस्करी एवं बिक्री
● आरोपियों को ग्राम छरछेद में अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया
● कार्यवाही में आरोपियों से ₹3,17,774 कीमत मूल्य का 39.718 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
● साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन एवं एक स्कूटी भी किया गया जप्त
● पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों से कुल ₹13,37,744 कीमत मूल्य का गांजा, स्कॉर्पियो एवं स्कूटी किया गया जप्त

आरोपियों के नाम

  1. रामनाथ पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल वर्तमान निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल
  2. ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल
    जप्ती-
  3. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कुल 39.718 किलोग्राम कीमती ₹3,17,744
  4. स्कॉर्पियो वाहन क्र. CG22 U9020 कीमती ₹10,00,000
  5. जुपिटर स्कूटी क्र. CG04 PK2915 कीमती ₹20,000
  6. सभी सामान कुल कीमती ₹13,37,744