रायपुर पुलिस–प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री हेतु रखे 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अपने दुकान में नशीली सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा था।

आरोपी के कब्जे से कुल 37 शीशी प्रत्येक में 100 ML प्रतिबंधित नशीली सिरप CEREX SYRUP किया गया है जप्त। जिसकी कुल किमत 7326/- रू है।

रायपुर – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 30-35 साल जोकि अपने खमतराई हटरी बाजार में स्थित ग्राईन्डर की दुकान पर एक सफेद रंग की बोरी के अंदर अवैध नशीली सिरप भारी मात्रा में रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रशान्त वहाने पिता विजय वहाने उम्र 33 वर्ष निवासी विजय नगर छठवा तलाब के पास थाना खमतराई जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके दुकान में रखे सफेद बोरी का तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली सिरप CEREX SYRUP रखा होना पाया गया, जिस पर व्यक्ति से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रशान्त वहाने पिता विजय वहाने उम्र 33 वर्ष निवासी विजय नगर छठवा तलाब के पास थाना खमतराई जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली सिरप CEREX SYRUP कुल 37 शीशी प्रत्येक में 100 ML किमती 7326/- रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 314/2025 धारा 21(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – प्रशान्त वहाने पिता विजय वहाने उम्र 33 वर्ष निवासी विजय नगर छठवा तलाब के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, सहायक उप निरीक्षक फागूलाल भोई, सहायक उप निरीक्षक गजानंद वर्मा, आरक्षक सुमीत वर्मा, प्रदीप यादव, जगजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।