Sonu Thakur reporter..19.6.2023/✍️
नोएडा के सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल (Spectrum Metro Mall) में रविवार शाम एक परिवार के सदस्यों और बाउंसरों के बीच सर्विस चार्ज को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की भी हुई. नोएडा पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक परिवार के साथ मॉल के कुछ बाउंसर मारपीट व धक्का-मुक्की करते दिखाई दें रहे हैं. नोएडा पुलिस ने मामले में दोनो तरफ के लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Spirit of Noidahttps://t.co/pJxNb8aNit
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) June 19, 2023