नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बदमाशो का कहर दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। यहां रोजाना ऐसी घटना सामने आती है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी के पूर्व बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और स्थानीय पार्टी नेता संजय खोखर को गोलीमार कर हत्या कर दी। आपको बता दे कि पूर्व जिला अध्यक्ष और स्थानीय पार्टी नेता को तीन अज्ञात लोगों ने उस समय गोलियां चला दी जब वह सुबह की सैर पर निकले थे।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संजय खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए।