somdewangan
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां रोजाना कई नए कोरोना मरीजों की पुष्टी हो रही है। वहीं मौतों के आकड़ा में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल रहा है कि नेता-राजनेता भी इसके चपेट में आ रहें है। इसी बीच खबर आ रही है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
इस बात की जानकारी उन्होनें खुद ट्वीट करके दी है। उन्होनें ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।