हफ्ते में 4 दिन नोएडा में खत्म होगा नाइट कर्फ्यू

हफ्ते में 4 दिन नोएडा में खत्म होगा नाइट कर्फ्यू

नोएडा
कोरोना के कारण जारी और अन्य पाबंदियों में अब धीरे-धीरे ढील दी जाने लगी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में अब अब वीकेंड लाकडाउन के बाद सोमवार से नाइट कर्फ्यू से भी निजात मिलने जा रही है। सोमवार से गुरुवार तक सप्ताह में 4 दिन अब रात में भी चहल-पहल जारी रहेगी। इसका मतलब है कि इन चार दिनों में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा।

इससे पहले गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए ने रविवार के दिन जिले में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में हर मिठाई और राखी की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसके मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन के दौरान मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी नागरिक मिठाइयां और राखी खरीदते समय मास्क और भौतिक दूरी का पालन अवश्य करें, ताकि सभी लोग वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें। वहीं, पड़ोसी जिले गाजियाबाद में अनलॉक-3 के तहत रात 10 बजे के बाद लगने वाला कर्फ्यू जिलाधिकारी ने हटा दिया है।

देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

Uttarpradesh