सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

somdewangan

उप्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच गए हैं। अभी-अभी सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा है। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से वाया कार सर्किट हाइस के लिए निकल गए हैं। वहां करीब आधा घंटा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वह शहर में करीब सवा तीन घंटे रहेंगे।

इसके बाद एक घंटा समीक्षा बैठक चलेगी, जिसमें सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के डीएम, सीडीओ, अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौजूद रहेंगे। यहां कोविड-19 की स्थिति, उपचार और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। फिर यहां से सरसावा एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
वहीं सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं। शहर में चप्पे- चप्पे पर फोर्स तैनात है।

Uttarpradesh