राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। अमर सिंह का 2011 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक व्यक्त किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि वरिष्ठ नेता और सांसद अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रियंका गांधी वाड्रा आदि ने भी दुख व्यक्त किया।
वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी द… https://t.co/LUsJRSnDTn
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) 1596281998000
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह जी के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूँ। उनकी आत्मीयता सबको प्रभावित करती थी। वे राजनी… https://t.co/0SyO9QC7Bj
— Om Birla (@ombirlakota) 1596282392000
राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। ॐ शांति
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) 1596281800000
ईश्वर श्री अमर सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में शरण दें। श्री अमर सिंह जी के परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण सं… https://t.co/TkxC1WO35F
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) 1596282827000
अपनी विशिष्ट कार्यशैली से भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव डालने वाले मृदुभाषी राजनेता, सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन… https://t.co/jmAlsEU2F0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 1596285690000
राज्य सभा MP श्री अमर सिंह जी के निधन से मन व्यथित है। तीन दशक तक उन्होंने सार्वजनिक जीवन को जीवंतता के साथ जिया। स… https://t.co/VLqlbvCTtF
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) 1596282053000
श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि. https://t.co/YwNmeLk1Bk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 1596283695000
प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं। उनका जाना मेरी… https://t.co/jeSYQS1c6l
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 1596284795000