भाई ने उड़ाया राफेल, बहन बोली- मिला राखी गिफ्ट

भाई ने उड़ाया राफेल, बहन बोली- मिला राखी गिफ्ट

बलिया
फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमानों को उड़ाकर भारत लाने वाले दल में बलिया के रहने वाले सिंह भी शामिल हैं। मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने की ख़बर फैलते ही बलिया ज़िले में उनके पैतृक गांव बकवा गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस खुशी के मौके पर गांव में लोंगो ने मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। वहीं कुछ ने पटाखे फोड़ खुशी का इजहार किया।

मनीष की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने बताया कि मनीष में देशभक्ति का ज़ज़्बा बचपन से ही था। वहीं उनके फौजी भाई अनीस ने कहा कि बचपन से ही उड़ते हुए जहाज को देख मनीष कहते थे कि एक दिन आएगा जब वह भी फाइटर जहाज उड़ाएंगे। मनीष की बहन अंजली ने भी मनीष की उपलब्धि का बखान करते हुए बताया कि मेरे भाई में मुझे रक्षाबंधन पर मुझे जो गिफ्ट दिया हैं यह जीवन पर्यन्त याद रहेगा।

बचपन के दोस्त ने कही यह बात
विंग कमांडर मनीष के बचपन के दोस्त संदीप की मानें तो वह बहुत कम उम्र से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की बात किया करते थे। उन्हें गर्व है कि उनके मित्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वही ग्रामीणों का कहना है कि मनीष के गांव आने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही गांव में स्मृति के लिए एक बड़ी होर्डिंग लगवाई जाएगी, जिस पर राफेल और मनीष दोनों की तस्वीरें इंगित होंगी।

Uttarpradesh