बिकरू कांड: नोएडा के पुलिसवालों ने दी 1 दिन की सैलरी

बिकरू कांड: नोएडा के पुलिसवालों ने दी 1 दिन की सैलरी

नोएडा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के दौरान आठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए थे। इन शहीदरों के परिजन के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से 19 लाख 90 हजार 500 रुपये की मदद दी गई है। यह धन पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन के वेतन से इकट्ठा किया है।

कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है। कमिश्नरेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी शिक्षा से एक दिन का वेतन शहीद के परिवारों को भेजा है।

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर से शहीद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजनों को उक्त धनराशि का वितरण कराने का अनुरोध किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानपुर की घटना पुलिस महकमे के लिए काफी सदमे से भरी है। इस कारण नोएडा कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से शहीदों के परिवार को सहायता देने के लिए मदद की।

देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

Uttarpradesh