बंटवाए थे विवादित पर्चे, पीस पार्टी चीफ गिरफ्तार

बंटवाए थे विवादित पर्चे, पीस पार्टी चीफ गिरफ्तार

गोरखपुरविवादित पर्चे बंटवाने के आरोप में डॉ. अयूब को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बकरीद से पहले धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में डॉ. अयूब को बड़हलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि डॉ. अयूब ने लखनऊ में विवादित विज्ञापन और पर्चे बंटवाए थे जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। इसके बाद लखनऊ एसटीएफ ने गोरखपुर के कप्तान से सम्पर्क किया और बड़हलगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस को सौंप दिया।
क्या है पूरा मामला
डॉ. अयूब ने बकरीद से पहले लखनऊ में उर्दू के पर्चे बंटवाए थे। उन पर्चों पर अंकित शब्दो को धार्मिक भावना भड़काने वाला बताते हुए हजरतगंज पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से सम्पर्क किया जिसके बाद डॉ. अयूब की गिरफ्तारी हुई। लखनऊ के हरतगंज थाने में क्राइम नम्बर 203/ 20 धारा 153(ए) 505(2) आईपीसी,आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में गोला सीओ श्यामदेव के नेतृत्व में बड़हलगंज इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उस समय डॉ. अयूब ऑपरेशन थियेटर में थे। उनसे किसी अधिकारी की तबियत खराब होने की खबर देकर बाहर बुलाया गया। वहीं से पुलिस उन्हें पहले गोला ले गई फिर गोरखपुर की तरफ बढ़ी। लखनऊ पुलिस को सौंपे गएगोला सीओ श्यामदेव ने बताया कि डॉ. अयूब को लखनऊ पुलिस को सौंप दिया गया है।
डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि डॉ. अयूब पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना भड़काने के अपराध में केस दर्ज है,उसी मामले में हजरतगंज पुलिस की सूचना पर बड़हलगंज पुलिस ने डॉ. अयूब को पकड़ लखनऊ पुलिस को सौंप दिया है।
(देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
Uttarpradesh