पहचान आसान! फोटो मास्क से हो जाएंगे हैरान

पहचान आसान! फोटो मास्क से हो जाएंगे हैरान

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी
से पूरी दुनिया परेशान है। इस महामारी से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है। में मास्क पहनने की अनिवार्यता को लोगों ने फैशन और शौक से जोड़ दिया है। कपड़ों के मैचिंग मास्क के बाद अब बाजारों में की डिमांड बढ़ गई है। वाराणसी के बाजारों में इन दिनों फोटो मास्क की धूम है।

आमतौर पर मास्क के इस्तेमाल के बाद लोगों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है लेकिन फोटो मास्क के इस्तेमाल से लोगों की पहचान आसानी से हो जाती है । इस फोटो मास्क पर चेहरे का वह हिस्सा प्रिंट होता है जो मास्क पहनने के कारण ढक जाता है।

मनपसंद फोटो करा सकते हैं प्रिंट
फोटो मास्क बनाने वाले दुकानदार रजत गुप्ता ने बताया कि फोटो मास्क पर लोग अपनी मनपसंद की फोटो प्रिंट करा सकते है। N 95 और ट्रिपल लेयर के फेस मास्क पर हमलोग 15 से 20 मिनट के अंदर ये फोटो मास्क तैयार करके ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं।

120 रुपये है कीम
बाजार में जिस कीमत पर इन दिनों मास्क बिक रहे है उसी से थोड़ी ज्यादा कीमत चुकाकर आप खुद के लिए फोटो मास्क ले सकते हैं। दुकानदार रजत गुप्ता ने बताया कि हमलोगों ने इस मास्क की कीमत बाजार में बिकने वाले आम मास्क के लगभग बराबर ही रखी है, जिससे ग्राहकों को इसे लेने में कोई परेशानी न हो।

ग्राहक हैं खुश
फोटो मास्क लेने वाले शिव कुमार ने बताया कि कोरोना काल में मास्क के पीछे दुनिया छिप गई है। ऐसे में ये मास्क अपनों की पहचान को मास्क के पीछे से भी बता रहा है। इस मास्क में लोग अपनी मनपसंद फोटो प्रिंट कराकर इसे शौक से पहन भी रहे हैं।

Uttarpradesh