हादसे के वक्त बिल्डिंग में थे कुल पांच लोग
पुलिस के मुताबिक, इमारत के पिछले हिस्से में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री चलती है। निर्माण अगले हिस्से में चल रहा था, वही ढहा है। अब तक यह बात सामने आई है कि जब इमारत ढही तो उस वक्त 5 लोग इमारत में थे। इसमें एक निर्माणाधीन इमारत के मालिक की पत्नी और चार मजदूर थे । महिला दूसरी तरफ थी लेकिन फंस जरूर गई थी। एसीपी-2 रजनीश वर्मा ने बताया कि महिला को बचाव कार्य के दौरान सकुशल निकाला गया।
नोएडा सेक्टर-30 के जिली अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर एचएम लवानिया ने बताया कि हादसे में घायल हुए दो मजदूरों की मौत हो गई है। बाकी एक को दिल्ली रिफर किया गया है और एक घायल मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती है। घायलों को देखने के लिए नोएडा के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी खुद अस्पताल पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान
हादसे के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मलबे में से चार लोगों को निकाल लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है और राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के बारे में अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया, ‘सेक्टर 11 के बिल्डिंग F-2 में सोलर पैनल की मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट है। उसी का फ्रंट पोर्शन गिर गया है। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें से तीन लोग मामूली रूप से घायल हैं और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बिल्डिंग के मालिका का कहना है कि प्लंबिंग के काम के दौरान हादसा हुआ है। बाकी इसमें जांच की जाएगी, तभी कुछ कहा जा सकता है।’
देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।