घंटी, शंख…अयोध्या में यूं भूमि पूजन का जश्न

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह से पहले जश्न की खास तैयारियां की जा रही हैं। अयोध्या में जहां पीएम के आगमन के लिए खास तैयारी हो रही, वहीं ये प्लान भी बनाया गया है कि भूमि पूजन से पहले अयोध्यावासी उत्सव के रूप में अपने घरों के बाहर निकलकर घंटी और थाली बजाकर भगवान राम का स्वागत करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, भूमि पूजन से पहले अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं। शुभ मुहूर्त 11.40 बजे से 10 मिनट पहले अयोध्या के तमाम लोगों को उनके घर के बाहर निकलने को कहा गया है। कार्यक्रम है कि अयोध्या के लोग भूमि पूजन समारोह से पहले घंटे और थाली बजाकर भगवान राम का स्वागत करेंगे। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भगवान राम के इस खास स्वागत के बाद पीएम राम मंदिर की आधार शिला रखेंगे।

अयोध्या में महाप्रसाद वितरण की तैयारी
आधार शिला पूजन समारोह के तुरंत बाद अयोध्या में प्रसाद वितरण का काम शुरू होगा। प्रसाद वितरण के लिए तमाम लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या में महाप्रसाद वितरण के लिए 1 लाख 11 हजार पैकेट प्रसाद तैयार कराया जा रहा है। इसमें बेसन से बने लड्डू को लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। अयोध्या के इस समारोह के लिए प्रसाद बनाने का काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया है।

‘मुहूर्त का समय बहुत शुभ’
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि जिस घड़ी में मंदिर का भूमि पूजन होना है, वह बहुत शुभ है। उन्होंने दावा किया कि जिस मुहूर्त में पूजन होना है, उससे बेहतर समय कोई भी नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त की अवधि 1.15 घंटे की है और सुबह करीब 11.40 पर पीएम भूमि पूजन की रस्म पूरी करेंगे।

Uttarpradesh