somdewangan
नई दिल्ली: हाल ही में राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया था। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। सिंगापुर में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह से उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। जिस पर अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने का फैसला लिया है। साथ ही इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह के निधन से जो सीट खाली हुई है, उस पर 11 सितंबर को उपचुनाव करवाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन दिनों पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, जिस वजह से चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। वहीं राज्यसभा उपचुनाव के ऐलान के साथ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।