अगले कुछ घंटों में यूपी के कई जिलों बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

somdewangan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज उमस और भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने सोमवार को प्रदेश के लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर, बुलंदशहर समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। हालांकि लखीमपुर खीरी में रविवार की देर शाम भी झमाझम बारिश हुई, जो कभी तेज और कभी धीमी गति से होती रही।
अगस्त माह में जुलाई के मुकाबले अभी कम ही बारिश हुई है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ी है। हालांकि मौसम में कई बार बदलाव हुआ और मौसम विभाग ने भी अच्छी बारिश का अलर्ट दिया, लेकिन अच्छी बारिश नहीं हो सकी। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दो दिनों तक बारिश होने के आसार है, जिसके चलते कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
लखीमपुर खीरी में रविवार की शाम को झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं खेतों की भी सिंचाई हो गई है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। कुछ किसानों ने बारिश से पहले खेतों में पंपिंग सेट से पानी लगाया था, वो अफसोस जताते नजर आए। मौसम विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दो दिनों तक बारिश होने के आसार रहेंगे। तो वहीं, पलिया-मझगईं में भी रविवार सुबह से उमड़ घुमड़ रहे बादल आखिरकार दोपहर बाद एक बजे से खूब झूमकर बरसे। दोपहर 1:20 बजे से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। जिससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली सकी।

Uttarpradesh