सीनेटर जेफ मर्कले ने कहा कि संसदीय कमेटी में प्रस्ताव पास हो गया है। इससे साफ होता है कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है, ना कि चीन का। बता दें,यह प्रस्ताव सीनेटर जेफ मर्कले, बिल हेगर्टी, टिम काइन और क्रिस वान होलेन ने पेश किया।