केजरीवाल ने राम मंदिर भूमिपूजन के लिए दी बधाई, कहा- जय श्रीराम! जय बजरंगबली!

केजरीवाल ने राम मंदिर भूमिपूजन के लिए दी बधाई, कहा- जय श्रीराम! जय बजरंगबली!

somdewangan

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे और इसके साथ ही मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को बधाई दी है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के आशीर्वाद से भारत सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!’


रामानंद सागर के टीवी प्रोग्राम रामायण में राम का किरदार करने वाले अरुण गोविल ने लिखा, “इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं। जय श्रीराम”

National Uncategorized