पंजाब के कुपुपत्र वकील बेटे की,
रोपड़ निवासी अंकुर वर्मा नामक इस कलयुगी बेटे ने माँ ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया इस शिकायत से अपनी माँ को बेरहमी से पीटा।

कहानी पंजाब के कुपुपत्र वकील बेटे की,

रोपड़ निवासी अंकुर वर्मा नामक इस कलयुगी बेटे ने माँ ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया इस शिकायत से अपनी माँ को बेरहमी से पीटा। बाद में पता चला कि नाबालिग पोते ने बिस्तर पर पानी गिराकर पेशाब करने का झूठा इल्जाम लगाया था।

हालाँकि, उक्त आरोपी पर पुलिस कार्यवाही कर चुकी हैं एवं रोपड बार एसोसिएशन ने भी इनकी सदस्यता समाप्त कर दिया हैं। परंतु, यह विडियो महज एक घटना नहीं हमारे समाज की एक घिनौनी सच्चाई भी हैं। जो माँ बाप अपना पूरा जीवन अपने संतान के भविष्य एवं खुशी हेतु खपा देते हैं, उन्हें बुढ़ापे में अपने ही घर में नर्क से बदतर जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: