छत्तीसगढ़ के कांकेर में माह पूर्व हुये हत्याकांड का खुलासा, ग्राम कोहकाटोला थाना नरहरपुर की घटना

Toran Kumar reporter..8.6.2023/✍️

  • Chhattisgarh.दो माह पूर्व हुये हत्याकांड का खुलासा, ग्राम कोहकाटोला थाना नरहरपुर की घटना ।
  • ग्राम प्रमुखों व परिजनों द्वारा नहीं दी गई थी पुलिस को सूचना।
  • ग्राम पटेल व उसके साथियों द्वारा ग्राम प्रमुखों व परिजनों पर बनाया गया था दबाव।
  • ग्राम पटेल व उसके चारों अन्य साथी गिरफ्तार।
  • ग्राम पटेल, आरोपी से अपनी पुत्री की दोस्ती व बातचीत करने से था नाराज । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग पटेल के द्वारा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के विशेष निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना नरहरपुर एवं उसकी पुलिस टीम के द्वारा हत्या के गंभीर प्रकरण में आरोपी रामानंद कोड़ोपी एवं उसके अन्य 04 साथियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण-

  1. रामानंद कोड़ोपी पिता स्व. धनीराम उम्र 38 वर्ष
  2. पुरूषोत्तम कोड़ोपी पिता स्व. विश्राम सिंह कोड़ोपी उम्र 38 वर्ष
  3. रामलाल कांगे पिता स्व. कंवल सिंह उम्र 50 वर्ष
  4. सिदेराम नेताम पिता स्व. बलीराम नेताम उम्र 40 वर्ष
  5. सुखीराम कोड़ोपी पिता स्व. प्रीत राम कोड़ोपी उम्र 45 वर्ष सभी साकिनान कोहकाटोला, चरभट्ठी थाना नरहरपुर जिला कांकेर

Leave a Reply