Toran Kumar reporter..2.8.2023/✍️

क्या है मामला?
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को छात्रा श्रेया की स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता ने स्कूल के प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बताती थी कि प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक उसको प्रताड़ित करते थे। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिक्षकों पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
आजमगढ़ में मृतक छात्रा की मां की पीड़ा
UP के आज़मगढ़ में एक माँ के दर्द को सुनिए…
— Priya singh (@priyarajputlive) August 1, 2023
कहां है योगी सरकार ? कहते हैं 'बेटी पढ़ाओ', कहां से पढ़ाए, जब बेटी स्कूलों में मार दी जाएगी. pic.twitter.com/OSrxlcfjJV