IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की, नीरज चोपड़ा-पीवी सिंधू समेत 215 खिलाड़ी शामिल

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने शनिवार को आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के लिए 215 खिलाड़ियों के साथ 322 सदस्यों के दल की घोषणा की. खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के शहर में होगा. भारत गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था और टीम की कोशिश इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करने की होगी. टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), पीवी सिंधू (PV Sindhu), मीराबाई चानू (Mirabai Chanu), लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain), बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) शामिल हैं.

इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल भी दल का हिस्सा हैं.

तूर ने हालांकि शनिवार को ही चोट के कारण इन खेलों से हटने की घोषणा की. तूर अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले लगी ‘ग्रोइन’ चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गये. भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के ‘शेफ डी मिशन’ (दल प्रमुख) हैं.

इस मौके पर आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘हम अपना सबसे मजबूत दल राष्ट्रमंडल खेलों में भेज रहे हैं. हम निशानेबाजी में काफी मजबूत रहे है लेकिन वो इस बार इन खेलों का हिस्सा नहीं है . इसके बावजूद हम पिछले सत्र के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.’’

खेल निकाय के शीर्ष पदाधिकारी ने एथलीटों और महासंघों को समर्थन देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. मेहता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने खेलों को अभूतपूर्व समर्थन दिया है और ओलंपिक खेलों में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात की तस्दीक करता है.’’

भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, महिला क्रिकेट और कुश्ती जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

महिला क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट) पहली बार इन खेलों का हिस्सा बना है. कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही बर्मिंघम पहुंच चुके है जबकि कुछ वैश्विक टूर्नामेंटों में भाग लेने के बाद सीधे वहां पहुंचेंगे. बाकी बचे हुए खिलाड़ी नयी दिल्ली से रवाना होंगे.

Leave a Comment