FIFA World Cup 2022: मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस, अब मेस्सी की सेना से होगा महा मुकाबला

FIFA World Cup 2022:  मोरक्को के ऐतिहासिक अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए फ्रांस और काइलियान एमबाप्पे एक बार फिर विश्व कप फाइनल में पहुंच गए जहां उनका सामना लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना से होगा. पिछले चैम्पियन फ्रांस ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को को 2 . 0 से हराया. एमबाप्पे ने पांचवें मिनट में थियो हर्नांडिज और 79वें मिनट में सब्स्टीट्यूट रेंडल कोलो मुआनी के गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

रविवार को होगा महामुकाबला

फ्रांस का सामना रविवार को अर्जेंटीना से होगा और उसकी नजरें 1962 में ब्राजील के बाद खिताब बचाने वाली पहली टीम बनने पर लगी होंगी. एमबाप्पे के पास 35 वर्ष के मेस्सी की टीम के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करके फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा.

मध्यपूर्व में पहली बार हो रहे विश्व कप फाइनल में अरब की कोई टीम नहीं बची है. अफ्रीका की टीम मोरक्को ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करके यूरोपीय महाशक्तियों स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट चरण में हराया. इससे पहले क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी टीमों के ग्रुप में शीर्ष रही थी. अपने प्रदर्शन से उसने दुनिया भर में करोड़ों फुटबॉलप्रेमियों के दिल जीते.

फ्रांस ने पहले भी खिताब जीता है

फ्रांस की टीम ने मोरक्को का सपना चकनाचूर करते हुए सेमीफाइनल का मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली है. इससे पहले फ्रांस ने तीन बार विश्व कप का फाइनल मैच खेला है, जिसमें वह दो बार 1998 और 2018 में खिताब भी जीता है, जबकि 2006 में उपविजेता रही थी. फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और एक बार चौथे नंबर पर भी रही है. इस बार फ्रांस की टीम कुल सातवीं बार टॉप-4 में पहुंची है.

हार के साथ ही टूटा मोरक्को का सपना

मोरक्को की टीम इस बार पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम भी है. अगर मोरक्को की टीम इस सेमीफाइनल मुकाबले में जीत जाती, तो यह बड़ी बात हो सकती थी और वह विश्व कप का फाइनल खेलने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनते हुए इतिहास भी रच सकती थी. लेकिन हार के साथ ही उसका यह सपना टूट गया है.

Leave a Comment