somdewangan
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं. अनुष्का ने कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी. उन्होंने लिखा कि जनवरी 2021 में अब तीन हो जाएंगे.
हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बने थे और तभी से अनुष्का के बारे में चर्चा होने लगी थी. अगले साल जनवरी में कोहली और अनुष्का माता पिता बनेंगे. फिलहाल कोहली आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई हैं. कोरोना के कारण वह करीब पांच महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे.
कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले खिताब की तलाश में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में उतरेगी. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. कोहली गुरुवार से अभ्सास शुरू कर सकते हैं.
2017 में हुई थी शादी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे.