राहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश

राहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश

somdewangan

भारत के स्टार क्रिकेटर Rohit Sharma के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए की गई हैं। नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए बनाई गई चयन समिति ने हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा महिला पहलवान वीनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा,हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और पैरालंपियन मरियप्पन थांगावेलु के नाम की भी सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है। यह पुरस्कार समारोह 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
Rohit Sharma राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान पाने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर होंगे। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंडुलकर (1997-98), महेंद्रसिंह धोनी (2007) और विराट कोहली (2018) को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए 12 सदस्यीय चयन समिति ने सोमवार को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामों की सिफारिश की थी, जबकि मंगलवार को समिति ने राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के नामों को भी पक्का किया है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन:
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। वे किसी वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वे इंटरनेशनल वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में चार शतक भी सिर्फ रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं। इसके अलावा जब रोहित शर्मा की वापसी टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर हुई तो उन्होंने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था।

Sports