यहां शुक्रवार से दर्शक कर सकेंगे स्टेडियम में एंट्री

यहां शुक्रवार से दर्शक कर सकेंगे स्टेडियम में एंट्री

बेलफास्ट
ब्रिटेन में काविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण चार महीने पहले लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद फुटबॉल के प्रशंसकों को शुक्रवार को पहली बार स्टेडियम आने का मौका मिलेगा। यहां के विंडसर पार्क में बल्लीमेना यूनाइटेड और ग्लेंटोरन के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले के फाइनल में 500 दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी।

स्टेडियम की क्षमता हालांकि 18,500 दर्शकों की हैं। आयरिश एफए के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक नीलसन ने एपी से कहा, ‘हम खेलों में दर्शकों को वापस लाने की शुरुआत कर रहे है। स्थल संचालक के रूप में यह सुनिश्चित करना हमारे ऊपर है कि सब कुछ सुरक्षित तरीके से किया जाए। हमें लगता हैं कि इसकी शुरूआत करने के लिए यह एक अच्छी संख्या है।’

ब्रिटिश सरकार की योजना अक्टूबर से दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल और दूसरे खेलों के आयोजन को मंजूरी देना है। पिछले सप्ताह स्थानीय क्रिकेट और घुडदौड़ में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति मिली थी।

खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां

और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

Sports