अब उन्होंने कहा है कि वह अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते, फिर चाहे बात भारत की ही क्यों ना हो। करियर में 27 टेस्ट,398 वनडे और 99 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले अफरीदी के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने एक रिपोर्ट छापी है।
देखें,
रिपोर्ट में अफरीदी के हवाले से लिखा गया है, ‘हर किसी को सच बोलना चाहिए, चाहे कुछ भी हो। मैं मानता हूं कि मानवता हर चीज से ऊपर है, इसलिए मैं अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता चाहे इसमें भारत ही क्यों ना शामिल हो।’
अफरीदी ने हाल में कश्मीर को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद उनको कई क्रिकेटरों समेत खेल जगत ने जवाब दिया। इसी वजह से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने कहा था कि वह अफरीदी से किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे।
पढ़ें,
इस पूर्व ऑलराउंडर ने पहले कश्मीर को लेकर बेबुनियादी और भड़काऊ बयान दिया था। तब अफरीदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गए थे और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय फौज पर कश्मीर मुद्दे को लेकर बयान दिए थे।
इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया पर भी बेबुनियादी बयान देते रहते हैं। अफरीदी ने कुछ समय पहले अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीरियों की पीड़ा समझने के लिए किसी धार्मिक विश्वास की जरूरत नहीं है। अगर सही जगह पर सही दिल हो तो इसे समझा जा सकता है।’ इस पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस ट्वीट के साथ सेव कश्मीर हैशटैग का भी यूज किया।
बाबर आजम की तारीफहाल में कोरोना वायरस से उबरे 40 वर्षीय अफरीदी ने साथ ही अपने देश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और कहा कि वह जल्द ही अकेले की दम पर मैच जिताना शुरू कर देंगे। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘बाबर आजम पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और मुझे नहीं लगता कि उनकी तुलना विराट कोहली से होती है तो वह दबाव महसूस करते होंगे। मुझे उम्मीद है कि बाबर जल्द ही पाकिस्तान के लिए अकेले की दम पर मैच जीतना शुरू करेंगे।’