नताशा बनीं मां, जानें- उनके Ex ने क्या लिखा?

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी। इसके बाद नताशा स्टैनकोविच के एक्स बॉयफ्रेंड ने भी तस्वीर शेयर कर उनके लिए मेसेज लिखा।

नताशा स्टैनकोविच के मां बनने पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टीवी ऐक्टर अली गोनी ने एक प्यारा सा मेसेज लिखा है। उन्होंने हार्दिक और नताशा को बधाई भी दी।

नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अरे मम्मी बन गई, बधाई हो नताशा और हार्दिक पंड्या।’ नताशा ने भी अली के इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Jul 30, 2020 at 3:03am PDT

View this post on Instagram

The blessing from God 🙏🏾❤️ @natasastankovic__

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Jul 31, 2020 at 9:34pm PDT

अली गोनी मशहूर टीवी ऐक्टर हैं। वह कई सीरियल में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह नताशा के साथ नच बलिए-9 में जोड़ी बनाकर डांस करते हुए भी नजर आए थे।

Sports