तू जहां-जहां चलेगा… सचिन को याद आईं लता

तू जहां-जहां चलेगा… सचिन को याद आईं लता

नई दिल्लीमहान क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत रत्न से सम्मानित लोकप्रिय गायिका के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और साथ ही उनका गाया एक गाने का भी जिक्र किया।

सचिन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा.. लता दीदी, मैं यह गाना सुन रहा हूं और मेरे पास लफ्ज नहीं हैं बयान करने के लिए कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।’

देखें,

‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ से मशहूर इस दिग्गज ने आगे लिखा, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे।’

90 साल की लता भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। वह अकसर कई मामलों पर अपने विचार साझा करती हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करती हैं।

सचिन भी अन्य कई क्रिकेटरों की तरह अपने घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इससे पहले वह कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक करते भी नजर आए थे।

देखें,

इससे पहले सचिन ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह एक ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। सचिन ने कैप्शन में लिखा था, ‘थ्रोबैक, जब सभी को बस एक बात की चिंता थी और वह थी बारिश।’

Sports