टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड जीता, रैंकिंग में बदलाव

नई दिल्ली
पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को बाकी दोनों टेस्ट मैचों में हरा दिया। इसके साथ ही कोरोना काल में खेली गई इस पहली टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने जीत हासिल की। इस जीत का असर के पॉइंट्स पर भी पड़ा। इंग्लैंड को इस सीरीज में दो मैच जीतने से 80 अंक मिले। जबकि वेस्टइंडीज को 40 अंक पहला मैच जीतने से मिले। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अब टॉप 3 पर पहुंच गई है। लेकिन भारत अब भी पहले स्थान पर कायम है।

टीममैचजीतहारटाईड्रॉनतीजा नहींअंकरन प्रति विकेट
भारत9720003602.011
ऑस्ट्रेलिया10720102961.604
इंग्लैंड12730102261.182
न्यूजीलैंड73400001800.883
पाकिस्तान5220101400.984
श्रीलंका412010800.589
वेस्टइंडीज514000400.527
साउथ अफ्रीका716000240.521
बांग्लादेश30300000.351

कितनी टीमें
आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे।

फॉर्मेटसभी नौ टीमों को छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। एक सीरीज में अधिकतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं।

कैसे मिलेंगे पॉइंट्स
हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

सीरीज में मैचमैच जीतने पर कितने अंकमैच टाई होने पर कितने अंकमैच ड्रॉ होनेपर कितने अंकमैच हारने पर कितने अंक
26030200
3402013.30
43015100
5241280

अंक कटेंगे
हाल ही में आईसीसी ने घोषणा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धीमे ओवर-रेट के लिए अंक काटे जाएंगे। मैच के बाद हर कम ओवर के लिए टीम के दो अंक काटे जाएंगे।

क्या सभी नौ टीमों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान आपस में खेलना जरूरी होगा?
नहीं। सभी नौ टीमों को कुल छह सीरीज खेलनी होंगी। इसका अर्थ यह है कि टीमों के मुकाबलों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन आईसीसी ने एक चैंपियनशिप के लिए अधिकतम 120 अंक निर्धारित करके कुछ संतुलन कायम रखने की कोशिश की है। यानी सीरीज कितनी भी बड़ी हो अधिकतम अंक 120 ही होंगे।

क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे
अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है।

रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

Sports