पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के 100 साल पूरे होने पर फुटबॉलरों, क्लब के सदस्यों और निश्चित रूप से फैंस को शुभकामनाएं.. यह भारतीय खेल और पश्चिम बंगाल की फुटबॉल परंपराओं तथा खेल-प्रेम संस्कृति के लिए एक मील का पत्थर है। ईस्ट बंगाल मशाल हमेशा के लिए मैदान को रौशन करती रहे।’
1 अगस्त 1920 से चल रहे ईस्ट बंगाल क्लब से पूर्व भारतीय कप्तान जैसे दिग्गज खिलाड़ी जुड़े रहे हैं। इस क्लब ने 26 जुलाई 2003 को भारतीय फुटबॉल में इतिहास रचते हुए ASEAN कप जीता था और तब आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त एशियाई फुटबॉल टूर्नमेंट को जीतने वाला भारत का पहला क्लब बना था।
इसके अलावा आरसी सेन, मोना मलिक, पी. वेंकटेश, अहमद खान, राम बहादुर, तुलसीदास बलराम , भास्कर गांगुली, लालरिंदिका राल्ते जैसे खिलाड़ी इस क्लब की कप्तानी कर चुके हैं।