आयरलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में कैम्फर के अलावा उसके निचले क्रम ने भी बड़ा योगदान दिया। 91 रनों पर ही अपने छह विकेट खोने के बाद आयरलैंड संकट में नजर आ रही थी।
पढ़ें,
कैम्फर और सिमी सिंह (25) ने सातवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद एंडी मैक्ब्राइन के साथ कैम्फर ने आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
टीम के 207 के कुल स्कोर पर हालांकि कैम्फर, शाकिब महमूद का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। रीस टॉप्ले ने मैक्ब्राइन को आउट कर आयरलैंड की पारी का अंत किया। उन्होंने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 24 रन ही बनाए।
केरग यंग दो रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए ने तीन विकेट लिए। डेविड विली और शाकिब महमूद ने दो-दो विकेट चटकाए। टॉप्ले और जेम्स विंसे को एक-एक विकेट मिला। आदिल राशिद इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए 150 वनडे विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए।