Toran Kumar reporter…30/8/23✍️

राजधानी दिल्ली मंगलवार देर रात एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से फिर दहल उठी, यहां भजनपुरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृर्तक शख्स एमेजॉन (Amazon) कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि शख्स अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी स्कूटी और बाइक पर सवार 5 लड़कों ने उसे घेर लिया और गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हमले में एक अन्य शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Delhi | A 36-year-old man – Harpreet Gill – shot dead in Subhash Vihar, Bhajanpura and another man injured and admitted to a hospital after five youths on two-wheelers opened unprovoked firing at them before fleeing the spot. CCTV footage in the area are being scanned.… pic.twitter.com/EzuzvqX6at
— ANI (@ANI) August 30, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, घटना भजनपुरा के गली नंबर-8 के पास हुई. मंगलवार देर रात हरप्रीत गिल (36) पुत्र करनैल सिंह निवासी सी-35, गली नंबर 1, भजनपुरा और गोविंद सिंह (32) पुत्र बसंत सिंह निवासी सी-35, गली नंबर 1. भजनपुरा बाइक पर गली नंबर 8 के पास थे. इस दौरान एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया और उन पर गोलियां बरसा दीं और मौके से भाग गए. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है साथ ही अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है.