Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
Jaipur: राजस्थान में परिवारवाद की राजनीति एक बार फिर परवान चढ़ने जा रही है. प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव होंगे, लेकिन दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस व भाजपा ने अब तक को उम्मीदवार तय किया है, उसमें एक बार फिर वंशवाद-परिवारवाद की झलक दिख रही है. दोनों ही दलों ने अब तक दो दर्जन से अधिक ऐसे टिकट बांटे है, जो राजनीति में वंशवाद की जड़ को और मजबूत करेंगे.
चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही पार्टी का कार्यकर्ता या पदाधिकारी उम्मीद करता है कि टिकट में उसको भी तवज्जो मिलेगी, लेकिन असल में नए चेहरे कम ही देखने को मिलते है. या तो मौजूदा विधायक ही टिकट ले लेते है या फिर राजनीतिक परिवार के सदस्यों को ही आगे बढाया जाता है. अभी की बात करें, तो भाजपा ने 124 सीटों पर चेहरों का एलान किया है. वहीं, कांग्रेस ने 74 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 11 नेता परिवारों को टिकट दी है. कांग्रेस ने 15 ऐसे लोगों को टिकट दी है, जिनके परिवार से पहले कोई विधायक, सांसद और मंत्री रहा है. यानि कुल मिलाकर अभी तक करीब दो दर्जन सीटों पर राजनीतिक परिवारों से जुड़े लोगों को ही टिकट दिया गया है. कहीं मां की जगह बेटी, तो कहीं पिता की जगह पुत्र को टिकट मिल चुकी है. कहीं देवर, कहीं पत्नी तो कहीं पति टिकट लेने में सफल रहा.
प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की. कांग्रेस में कभी पत्नी तो कभी पति को चुनाव लड़ाया जाता है.
1 सुशीला डूडी-नोखा से लड़ेंगी-पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी
2 अनिल शर्मा-सरदार शहर से लड़ेंगे-दशकों तक जीतते रहे भंवरलाल शर्मा के पुत्र
3 बृजेंद्र ओला-झुंझुनूं से लड़ेंगे-पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के पुत्र
4 जुबेर खान-रामगढ़ से लड़ेंगे-1990 से एक ही सीट पर लड़ रहे, पिछली बार पत्नी सफिया को टिकट
5 मेवाराम जैन-बाड़मेर से लड़ेंगे-बाड़मेर से दो बार सांसद, 3 बार विधायक रहे बिरदीचंद जैन के रिश्तेदार
6 मनोज मेघवाल-सुजानगढ़ से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल के पुत्र
7 रीटा चौधरी-मंडावा से लड़ेंगी-मंडावा से 6 बार जीते रामनारायण चौधरी की पुत्री
8 दानिश अबरार-सवाईमाधोपुर से लड़ेंगे-पूर्व राज्यसभा सांसद अबरार अहमद के पुत्र
9 सचिन पायलट-टोंक से लड़ेंगे-पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट व पूर्व विधायक-सांसद रमा पायलट के पुत्र
10 विजयपाल मिर्धा-डेगाना से लड़ेंगे-नाथूराम मिर्धा परिवार से, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के पुत्र, मंत्री लालचंद कटारियो के दामाद है
11 दिव्या मदेरणा-ओसियां से लड़ेंगी-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पौत्री, पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी
12 महेंद्र विश्नोई-लूणी से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई के पौत्र और पूर्व विधायक मलखान विश्नोई के पुत्र
13 प्रीति शक्तावत-वल्लभनगर से लड़ेंगी-पूर्व मंत्री गुलाबसिंह शक्तावत की पुत्रवधू, पूर्व विधायक गजेंद्र शक्तावत की पत्नी
14 विवेक धाकड़-मांडलगढ़ से लड़ेंगे-तीन बार प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल धाकड़ के पुत्र
15 रोहित बोहरा-राजाखेड़ा से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री प्रद्युम्नसिंह के पुत्र है
16 निरंजन आर्य – सोजत से इनकी पत्नी संगीता आर्य पहले चुनाव लड़ चुकी है. अब पत्नी की जगह पति को टिकट.
17 राजेंद्र त्रिवेदी – सहाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी के छोटे भाई है. वर्तमान विधायक व कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी का टिकट इस बार काट दिया है. यानि भाभी की जगह अब देवर.
18 चेतन डूडी – डीडवाना से दूसरी बार टिकट दिया. पूर्व विधायक रूपाराम डूडी के बेटे.
राजनीतिक परिवार को आगे बढाने में भाजपा भी पीछे नहीं है. भाजपा ने भी करीब एक दर्जन ऐसे लोगों को टिकट दिए है.
1 विजय बैंसला देवली-उनियारा से लड़ेंगे-पूर्व सांसद प्रत्याशी रहे किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र
2 दीया कुमारी-विद्याधर नगर से लड़ेंगी-पूर्व सांसद गायत्री देवी व पूर्व जयपुर राजपरिवार से
3 सिद्धि कुमारी-बीकानेर पूर्व से लड़ेंगी-दादा करणी सिंह 1952 से 1977 तक सांसद रहे
4 झाबरसिंह खर्रा-श्रीमाधोपुर से मैदान में-4 बार विधायक रहे हरलाल सिंह खर्रा के पुत्र
5 मंजीत चौधरी-मुंडावर से लड़ेंगे-पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी के पुत्र
6 शैलेश सिंह डीग-कुम्हेर से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री डॉ. दिगंबरसिंह के पुत्र
7 रामस्वरूप लांबा-नसीराबाद से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सांवरलाल जाट के पुत्र
8 डॉ. ज्योति मिर्धा-नागौर से लड़ेंगी-पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की पौत्री
9 कन्हैयालाल मीणा – धरियावद के पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र
10 दीप्ति माहेश्वरी-राजसमंद से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की पुत्री
11 सुमिता भींचर-मकराणा से लड़ेंगे-पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू